भाजपा के सुर में सुर मिलाने वाली गोदी मीडिया को जब मौका मिलता है वो अपनी चाटूकारिता का सबूत देने लग जाती है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा का दामन क्या छोड़ा भाजपा से ज़्यादा मिर्ची तो गोदी मीडिया के पत्तलकारों को लग गई। तभी तो लाइव डिबेट में नविका जी स्वामी जी पर सवालों के तीर छोड़ती नज़र आईं। लेकिन स्वामी प्रसाद भी पूरी तैयारी के साथ आये हुए थे। एंकर के सवाल पर स्वामी जी ने उन्हें ही कटघरे में खड़ा कर दिया।
नविका जी चली थीं स्वामी जी को दलबदलू होने का सर्टिफिकेट देने लेकिन स्वामी जी ने तो इसपर उन्हें विधायक की सीट का ही ऑफर दे दिया। इतना ही नहीं स्वामी जी ने तो साफतौर पर ये जता दिया कि पत्रकार साहिबा जिस पार्टी की गुलामी में व्यस्त हैं उनका तो सूपड़ा साफ होना तय है। तो स्वामी जी ने जिस तरह गोदी मीडिया की गोदिगिरी पर वार किया है उसपर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.