UAE फुल टाइम प्रवासी कर्मचारियों के लिए नए नियम जारी, 30 दिनो की मिलेगी पेड छुट्टी

संयुक्त अरब अमीरात में फुल टाइम प्रवासी कर्मचारियों के लिए नए नियम जारी किए गये हैं यूएई में फुल टाइम प्रवासी कर्मचारियों के लिए दिए गए नियमों का जानना जरूरी है।

अगर आप बाहर से यूएई में घरेलू कामगार की नौकरी करने आ रहे हैं तो आपको अपने देश से प्रस्थान से पहले MoHRE के द्वारा मान्यता प्राप्त ऑफर लेटर लेना जरूरी होगा। इसके अलावा काम ज्वाइन करने पर समय पर पेमेंट, साप्ताहिक छुट्टी, प्रतिदिन 12 घंटे आराम जिसमे 8 घंटे लगातार आराम होना चाहिए।

यूएई स्कूलों साथ ही हरेक साल 30 दिन का फूली पेड लीव, दो साल पर Round trip air-tickets, अच्छा कपड़ा और अच्छा खाना। कामगार के पास हमेशा आईडी और पासपोर्ट होना चाहिए। कामगार के साथ किसी तरह की बदसलूकी भी कानूनन जुर्म है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...