पीएम मोदी के काफिले के आगे कूदा सपा नेता का बेटा, दिखाया काला झंडा

वाराणसी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंच गए हैं। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद दूसरी बार वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शैव समुदाय से जुड़े जंगमवाड़ी मठ पहुंचे। इसके बाद वह चंदौली के पड़ाव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। यहाँ से जैसे ही पीएम मोदी का काफिला रवाना हुआ तो अचानक उसके आगे एक युवक कूद गया। उसने काफिले को काला झंडा भी दिखाया। साथ चल रहे कमांडो ने उसे घेरा फिर पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया। इस युवक नाम अजय यादव है और यह सपा नेता का बेटा बताया जा रहा है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चंदौली में काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। ये ट्रेन तीन ज्योतिर्लिंगों को एक साथ जोड़ेगी। ट्रेन इंदौर से वाराणसी जाया करेगी और ये सफर 19 घंटे में तय करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में 1254 करोड़ की लागत से 50 प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया।

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत में बने सामान को सम्मान देना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि वे लालकिले से ही बोले थे कि स्वदेशी खरीदेंगे और आसपास के लोगों को भी इस बात के लिए प्रेरित करेंगे। पीएम ने कहा कि भारत में वैश्विक स्तर के उत्पाद बन रहे हैं। हमें ‘इंपोर्टेड ही श्रेष्ठ है’ इस सोच को बदलना होगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...