इस Credit Card ने मार्किट में मचाया धमाल ,No Joining Fee, No Annual Fee , लाइफ टाइम फ्री के साथ दे रहा है 750 कैशबैक

Credit Card : क्रेडिट कार्ड को सिलेक्ट करने की जब भी बात आती हैं, तो फिर मार्केट में इसके लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। जिस वजह से क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना बेहद मुश्किल हो जाता हैं। क्रेडिट आपके कई प्रकार के लाभ प्रदान करता हैं। खरीददारी में आपके पैसों की बचत भी करता हैं। कुछ बैंक होते हैं जो आपसे क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक फीस लेती हैं और कुछ बैंक होते हैं जो आपको जीवन भर मुफ्त क्रेडिट कार्ड देते हैं

इस Credit Card ने मार्किट में मचाया धमाल ,No Joining Fee, No Annual Fee , लाइफ टाइम फ्री के साथ दे रहा है 750 कैशबैक

ऐसी ही एक धमाकेदार Credit Card मार्किट में आगया है वो लाइफ टाइम फ्री कार्ड , ये कार्ड हैं उन लोगों के लिए बेहतर हैं। जिन लोगों को बेहतर उच्च रिवार्ड रेट चाहिए। यह जो कार्ड हैं उसमे लोग जितना अधिक खर्च हैं। उतना ही अधिक कमाते हैं। इसमें ब्याज 0.75 प्रतिशत से लेकर 3.5 प्रतिशत महीने हैं। यदि हम इसमें बेनिफिट की बात करें, तो 15 हजार रूपये के स्पेंड करने में आपको 500 रूपये का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं और आपको 5 प्रतिशत कैशबैक मिलता हैं। पहले ईएमआई के ट्रांजेक्शन करने पर। इसके साथ ही पेटीएम से मूवी बुकिंग करने पर 250 रूपये तक का कैशबैक मिलता हैं।

अगर आप इस कार्ड को लेना चाहते हैं तो निचे दिए गए आइकॉन पर क्लीक कर के आप भी अप्लाई कर सकते हैं

Vacancy Positions - Saveetha (Autonomous) Engineering College

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...