महाराष्ट्र :भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीडिया को लेकर टिप्पणी की है.
आपको बता दें कि भारत जोड़ों यात्रा फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से गुजर रहा है. इंदौर में राहुल गांधी ने कहा कि हम प्रेस से कहते हैं कि जनता के मुद्दे उठाओ, बेरोजगारी की बात करो. किसानों की बात करो मजदूरों की बात करो, ये कहते हैं देख ऐश्वया राय ने क्या कपड़े पहने हैं.
हम किसानों की बात करते हैं, ये शाहरुख़ खान के बयान की बात करते हैं. कर्जमाफी का बात जब हम करते हैं तो ये क्रिकेट और विराट कोहली के चौके की बात करते हैं. वहां मौजूद पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, इनका काम जनता का ध्यान हटाने का है. इसमें इनकी गलती नहीं है. इनको कोई और नियंत्रित करता है.
राहुल गांधी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘टीवी पर ‘समाचार’ नहीं, बस एक ही चेहरे का प्रचार होता है. न किसान के फटे हाथ और न मज़दूर के आंसू दिखेंगे. मीडिया के ऊपर भाजपा और ‘मित्रों’ ने लगाम लगा रखी है – सच्चाई न बयान करने की.
टीवी पर 'समाचार' नहीं, बस एक ही चेहरे का प्रचार होता है। न किसान के फटे हाथ और न मज़दूर के आंसू दिखेंगे।
मीडिया के ऊपर भाजपा और 'मित्रों' ने लगाम लगा रखी है – सच्चाई न बयान करने की। pic.twitter.com/1TAZ3EkTer
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2022
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.