नई दिल्ली : राजस्थान के अजमेर स्तिथ दरगाह हजरत मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी जिन्हे ख्वाजा गरीब नवाज के नाम से भी जाना जाता है। ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती इस्लाम धर्म के एक ऐसे महान सूफी संत रहे है। जिन्होने इस्लाम के पेड़ को हरा भरा किया। लेकिन उन जैसे बड़े लोगों के खिलाफ चाटुकार पत्रकार न्यूज 18 का एंकर अमीश देवगन एक न्यूज डिबेट में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया । जिसके बाद अमीश देवगन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है, डिबेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और मुस्लिम समुदाय में इसको लेकर काफी नाराज़ है।
।
एक कार्यक्रम के दौरान अमीश देवगन ने हजरत ख्वाजा मोइनउद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज को चिश्ती लुटेरा कहा। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होने कहा कि चिश्ती लुटेरा आया और उसके बाद लोगों ने धर्म बदला। इस दौरान उन्होने इस वाक्य को कई बार दोहराया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वहीं, ट्विटर पर लोगों ने हैशटैग #ArrestAmishDevgan के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए।
लेकिन अब इस मामले में अखिल भारतीय उलेमा काउंसिल के महासचिव मौलाना महमूद दयाराबादी ने प्रेस से एक बयान में कहा कि देवगन की बुरी भाषा कोई नई बात नहीं है , उन्होंने कई मौकों पर मुसलमानों का अपमान करता रहा है । देवगन ने दुनिया भर में लाखों कट्टर हिंदुओं, मुसलमानों और अन्य धर्मों के लोगों को खुले तौर पर नाराज किया है, इसलिए देवगन को जेल में डालना होगा । मौलाना ने कहा कि अब तक कानून को खुद आगे बढ़कर अपना काम करना चाहिए था। और ऐसे बुरे मुंह वाले, असभ्य और घमंडी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से कानून एजेंसियां अभी भी ढीली हैं।
मौलाना दरियाबादी ने सरकार से अमीश देवगन को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई और इस तरह के अपमान जनक टिपण्णी न कर सके।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.