मुंबई : बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पैगंबर मोहम्मद पर की गई उनकी टिप्पणी के बाद जैसे परेशानियों ने उनका दामन थाम लिया है. पहले खाड़ी देशों की नाराजगी की वजह से उन्हें खुद को बचाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब मुंब्रा पुलिस ने उन्हें समन भेज डाला. उन्हें पुलिस ने 22 जून को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा है.
बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता #नुपुर_शर्मा को मुंबई पुलिस ने भेजा समन,22 जून को हाज़िर होने को कहा।
मुंबई और आसपास के इलाकों में नूपुर शर्मा के खिलाफ पुलिस थानों में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं।#Stopinsulting_ProphetMuhammad— Sumra (@Sumra_Tweets) June 7, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अब बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर मुंबई के पायधुनी, ठाणे शहर के मुंब्रा, पुणे में मामला दर्ज किया गया है. यहां से उन्हें समन भेजा गया है और 22 जून को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया. गौरतलब है कि पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के बाद से ही बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के सितारे गर्दिश में हैं. इसके बाद से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों को देखते हुए नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने सभी मीडिया हाउस से अपील करते हुए कहा था कि उनके घर का पता सार्वजनिक नहीं किया जाए, क्योंकि इससे उनको और उनके परिवार को खतरा हो सकता है. इन धमकियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.