महिलाओं के खिलाफ अपराध का विरोध करने छत्तीसगढ़ पहुंचीं स्मृति ईरानी ,भूपेश बघेल बोले पहले उतर प्रदेश जाएँ

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को महिलाओं के खिलाफ अपराध का विरोध करने छत्तीसगढ़ पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पिछली सरकार के दौरान हुई घटनाओं पर जवाब देना चाहिए।

बघेल से जब भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिलासपुर शहर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने यहां पहुंचीं ईरानी के दौरे के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ”स्मृति ईरानी जी को यह बताना चाहिए कि ट्रेन क्यों बंद है। क्या महिलाएं ट्रेनों में यात्रा नहीं करती हैं। सबसे ज्यादा महिलाएं ट्रेन में यात्रा करती हैं। यह सुविधाजनक और सस्ता है। ट्रेन बंद कर रखी हैं। स्मृति ईरानी जी आई हैं तो जरूर इसमें सुधार होगा।”

बघेल ने कहा, ”स्मृति ईरानी जी को (पिछली सरकार के दौरान) झलियामारी कांड (2013 में कांकेर जिले में आदिवासी बालिका छात्रावास की 15 नाबालिगों के साथ यौन उत्पीड़न की घटना) तथा महिलाओं का गर्भाशय निकालने और नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत के मामले का भी जवाब देना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ”महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध की तुलना करना है तो उत्तर प्रदेश से कर लें। वहां कितना अपराध हो रहा है और यहां कितना अपराध हो रहा है। यहां जितनी भी घटनाएं हुई है, उन सबके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई और सभी में कार्रवाई हुई है।”

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...