5 वर्षीय बच्ची से रेप करने केे बाद, गला घोंट केे बेरहमी से हत्या करने वाला आरोपी सोनू गुप्ता गिरफ्तार

गाजियाबाद में 1 दिसंबर को 5 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस वारदात का बुधवार को खुलासा कर दिया है। 20 साल के सोनू गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है। सोनू किसी लड़की का पीछा करते हुए सिटी फोर्ट पार्क में पहुंचा था। वहां उसको वो मासूम बच्ची जिसकी हत्या हुई है, उसे खेलती मिल गई। वो उसको साथ ले गया था।

पुलिस कस्टडी में उसने कहा कि लड़की मुझे पसंद आ गई थी। इसलिए अगवा किया। पहले मैं उसको मारना नहीं चाहता था। मगर, फिर लगा कि वो मुझे पकड़वा देगी। अब पुलिस इस केस में जल्दी चार्जशीट लगाकर आरोपी को जल्दी सजा दिलाना चाहती है।

DCP (ट्रांस हिंडन) दीक्षा शर्मा ने बताया कि इस केस में हमने 10-15 टीमों का गठन किया था। करीब 150 लोगों से पूछताछ हुई। 100 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगाले। आखिरकार संदिग्ध आरोपी एक कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद जब हमने पार्क के बाहर आस-पास करीब एक किलोमीटर एरिया के कैमरों की फुटेज देखी तो उसी संदिग्ध आरोपी का स्पष्ट चेहरा दिख गया। इसके बाद पुलिस टीमों को मैनुअली तरीके से CCTV कैमरे का फोटो निकालकर क्षेत्र में लगाया गया। आखिरकार घटनास्थल से करीब साढ़े तीन किलोमीटर दूर रहने वाले आरोपी को बुधवार को दबोच लिया गया।

पकड़ा गया आरोपी 20 वर्षीय सोनू गुप्ता है। वो पेशे से मजदूर है और नंदग्राम थाना क्षेत्र में 40 फुटा आश्रम रोड ब्रजनगरी का रहने वाला है। पूछताछ में सोनू ने बताया, वो एक लड़की का पीछा करते हुए सिटी फॉरेस्ट पार्क में पहुंचा था। वहां उसकी नजर घर के बाहर खेल रही इस बच्ची पर पड़ गई। बदनीयती से वो उसका मुंह दबाकर जंगल में ले गया।

बांस के झुंड में बलात्कार किया और फिर रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी से सिटी फॉरेस्ट पार्क की एंट्री रसीद और उस दिन पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं। इन कपड़ों पर बच्ची के खून के निशान मौजूद हैं। पुलिस का कहना है कि सोनू नशे की प्रवृत्ति का नहीं है। इसने पूरे होशो-हवास में इस वारदात को अंजाम दिया था।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...