नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में 47 साल के एक सिरफिरे शख्स ने 16 साल की लड़की को घर में घुसकर उस पर गंडासे से हमला कर दिया । खून से लथपथ लड़की जान बचाने के लिए भागी तो युवक ने उसका पीछा किया और सड़क पर उसके बाल पकड़कर घसीटने लगा
आरोपी का नाम ओंकार तिवारी बताया जा रहा है जिसकी उम्र 48 साल है,16 साल की बच्ची से संबंध बनाना चाहता था,जो इसकी दुकान पर काम करती थी लड़की ने डर से काम छोड़ दिया तो लड़की के घर पहुंच गया,घरवालों से कहा शादी करूंगा,घरवालों ने इंकार कर दिया, जिसके बाद इसने गंडासे से लड़की की गर्दन काटी और सड़क पर घसीटते ले गया
इस दौरान आरोपी ने अपने ऊपर भी हमला किया घटनास्थल से थोड़ी ही दूर पर गुढ़ियारी थाना है। कुछ लोगों द्वारा जब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.