हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम ने एक सब-इंस्पेक्टर को चार हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सब-इंस्पेक्टर महेंद्र पाल के रूप में हुई है। वह सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात है। बताया जा रहा है कि आरोपी भैंस के एक मामले को सुलझाने पर पीड़ित पक्ष से 4 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस टीम को देखकर वह रिश्वत के पैसे को अपने मुंह में निगलने के लिए ले लिया।
#WATCH : फरीदाबाद में एक सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते स्टेट विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम को देखने ही SI ने रिश्वत लिए 4000 रुपए निगल लिए। कड़ी मशक्कत के बाद विजिलेंस टीम ने आरोपी SI के मुंह से रुपए निकाले#faridabad #ViralVideo pic.twitter.com/QrUQGcu12c
— Hindustan (@Live_Hindustan) December 13, 2022
हालांकि विजिलेंस की टीम ने आरोपी के मुंह से बड़ी मशक्कत के बाद रिश्वत के पैसे निकाल लिए। इस दौरान आरोपी के बेटे ने विजिलेंस टीम के साथ धक्कामुक्की भी की। विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विजिलेंस टीम आरोपी SI के मुंह से रिश्वत लिए पैसे निकाल रही है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.