यूपी विधानसभा चुनावों के नज़दीक आते ही मीडिया ने सर्वे रिपोर्ट्स जारी करना शुरू कर दिया है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में तो हर हाल में भाजपा की सरकार आनी तय है। लेकिन अखिलेश यादव ने इन सभी रिपोर्ट्स को हकीकत से दूर बताकर गोदी मीडिया की तमाम मेहनत पर पानी ही फेर दिया। अखिलेश यादव ने गोदी मीडिया की सर्वे रिपोर्ट्स को लेकर क्या कुछ कहा देखिए।
अखिलेश यादव भी यहीं कहां रुकने वाले थे। उन्होंने तो लगे हाथों योगी आदित्यनाथ को भी घेर लिया। सीएम योगी ने दलित के घर खिचड़ी क्या खाई अखिलेश यादव ने तो तस्वीरों में दिख रहे उनके मूड मिजाज़ की ही खिल्ली उड़ा दी। अखिलेश जी ने जिस तरह गोदी मीडिया की पट्टलकारी पर वार किया और योगी जी के दिखावे पर तंज़ किया इसपर तो सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी उनकी दाद देने लगे।
एक यूज़र ने कमेंट किया कि दुग्गल साहब की कसम,गोदी मीडिया का हाल बिल्कुल ढोल जैसा हो गया है, जिसके हाथ लग जाये वही बजाने लगता है। तो अखिलेश यादव ने जिस तरह गोदी मीडिया का ढोल बजाया है इसपर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.