राहुल गांधी समेत विपक्षी नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतरामण ने आज संसद में बजट  पेश किया। बजट में युवाओं को रोजगार, गरीबों के लिए घर और नई ट्रेनों को लेकर कई अहम एलान किए गए। हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सरकार जहां इस बजट के जनकल्याणकारी बताने में जुटी है। वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी ने वजट को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि वित्त मंत्री और पीएम मोदी वेतनभोगी और मध्यम वर्ग के लिए कोई राहत की घोषणा नहीं करके उन्हें निराश किया है। वित्त मंत्री और पीएम ने उन्हें धोखा दिया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्‌वीट कर कहा है कि मोदी सरकार के बजट में कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जीरो सम बजट है जिसमें आम आदमी के लिए कुछ भी नहीं है। राहुल गांधी ने अपने ट्‌वीट में लिखा की इस बजट में वेतनभोगी, मध्यम वर्ग, गरीब और वंचित, युवा, किसान और एमएसएमई के लिए कुछ भी नहीं है।

वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि भारत का वेतनभोगी वर्ग एवं मध्य वर्ग महामारी, वेतन में चौतरफा कटौती और कमरतोड़ महंगाई के इस दौर में राहत की उम्मीद कर रहा था, लेकिन वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री ने एक बार फिर से अपने प्रत्यक्ष कर से संबंधित कदमों से इन वर्गों को बहुत निराश किया है। सुरजेवाला ने इसे वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग के साथ विश्वासघात बताया है।

साथ ही सुरजेवाला ने सरकार ने यह सवाल भी किया कि क्या सरकार ने क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर कर लगाकर क्रिप्टो करेंसी को बिना विधेयक लाये ही वैध करार दिया है? गौरतलब है कि सरकार ने क्रिप्टो करेंसी से हुई आय पर 30 प्रतिशत कर लगाने का ऐलान किया है और क्रिप्टो अगर उपहार में भी मिले तो उसपर टैक्स लगेगा।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बजट की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हम भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं और इस महंगाई के दौर में मध्यम वर्ग के लिए कोई कर राहत नहीं है। यह एक ऐसा बजट है जो अच्छे दिनों की मृगतृष्णा को और भी दूर धकेलता दिख रहा है। अब भारत 100 वर्ष पर बात हो रही है यानी हमें अच्छे दिनों के आने के लिए 25 साल और इंतजार करना होगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...