हिन्दू मुस्लिम की सियासत में ज़बरदस्ती अपनी नाक घुसाने वाली गोदी मीडिया की बोलती तब बंद हो गई जब असदुद्दीन ओवैसी ने गोदी मीडिया के पत्तलकार को दो रुपल्ली का बता दिया। अपनी आदत से लाचार पत्रकार जनाब चले थे असदुद्दीन ओवैसी पर धावा बोलने लेकिन ओवैसी साहब ने चंद लाइनों में ही उन्हें उनकी औकात बता दी।
अब ज़ाहिर है गोदी मीडिया तो सरकार की चापलूसी से बाज़ नहीं आती और बिना किसी वजह के विपक्ष को निशाने पर लिए रहती है। जब सरकारी दलाल ने ओवैसी पर वार किया तो ओवैसी ने भी भाजपाई पत्रकार की धुलाई कर दी।
जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आई तो लोग एबीपी न्यूज़ को दलाल, चाटूकार और गोदी मीडिया बताने लगे और असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह से पत्रकार की क्लास ली उसकी सराहना करने लगे। ओवैसी के वार पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...