बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर बोले ओवैसी सिर्फ मीडिया ने तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया

नई दिल्ली :दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने देश और विदेश के जमातियों पर दायर की गई FIR को ख़ारिज कर दिया हैं. कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इस मामले में तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया गया हैं. इस दौरान कोर्ट ने मीडिया को भी काफी फटकार लगाई हैं. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तीखा हम’ला किया हैं.

हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा, ‘दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में आए देशी और विदेशी तब्लीगी जमातियों लोगों के खिलाफ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बड़ा प्रॉपेगेंडा चलाया गया. देश में फैले कोरोना संक्रमण का जिम्मेदार इन जमातियों को बनाने की कोशिश की गई. तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया गया.’कोर्ट ने ये भी कहा कि देश में तेजी से फैल रहे संक्रमण के आंकड़े बताते हैं कि इन लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाना चाहिए था. विदेशियों के खिलाफ गलत एक्शन लिया गया. उसकी क्षतिपूर्ति के लिए पॉजिटिव कदम उठाए जाने की जरूरत है.

वहीं कोर्ट के इस फैसले पर हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और फैसले की सराहना करते हुए इसे सही समय पर दिया गया फैसला करार बताया.

ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा कि पूरी जिम्मेदारी से भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बचाने के लिए मीडिया ने तबलीगी जमात को बलि का बकरा बनाया. मीडिया के इस पूरे प्रॉपेगेंडा के चलते देशभर में मुस्लिमों को नफरत और हिंसा का शिकार होना पड़ा हैं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...