ओवैसी का जलवा, तेलंगाना में मुस्लिम रिजर्वेशन 4% से बढ़ कर 12% किया गया, ये है AIMIM के 7 MLA की पॉवर

तेलंगाना सरकार ने मुसलमानों के बीच के सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े तबके के लिए आरक्षण की सीमा शनिवार को वर्तमान के चार फीसदी से बढ़ाकर बारह फीसदी कर…

तेलंगाना सरकार ने मुसलमानों के लिए शुरू से सॉफ्ट रवैया अपनाया है। उन्होंने मुसलमानों के लिए जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए उनके लिए आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर चार फीसदी से बारह फीसदी किया है।

आपको बता दे, बीते दिनों ही तेलंगाना के सीएम ने सांसद की जमकर तारीफ की थी। सीएम ने ओवैसी को भाई बताते हुए उनकी जमकर तारीफ की थी। सीएम KCR ने कहा था कि हम ओवैसी को सलाम करते है कि उन्होंने अपनी पार्टी को बचाकर रखा है।

जब अल्लाह बचाना चाहता है तो कोई कुछ नहीं कर सकता ,बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी – मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है …..
मेरा सदर, मेरा गुरुर …गोलियां तो चली ओवैसी साहब पर लेकिन बचाने वाला अल्लाह ही है ….

सपाइयों तुम्हारे लिए हक़ की आवाज़ उठाने कोई नहीं आयेगा, याद रखना तुम सब लोग जान के अंजान मत बनो। एक दिन तुम्हें बहुत याद आएंगे।
मेरा सदर, मेरा गुरुर मौत लिखी ना हो तो खुद मौत जिंदगी की हिफाजत करती है. अल्लाह असदुद्दीन ओवैसी की उम्र दराज फरमाए

शेर पहले भी अकेला चलता था अब भी चलेगा सदर साहब पर जान निछावर करने वाले हैं माजिद हुसैन और यामीन खान की जितनी तारीफ़ की जाए कम है

आज गोली फायरिंग सिर्फ एक सांसद ओवैसी पर नहीं किया गया हैं बल्कि पूरे भारत के मुसलमानों पर फायरिंग किया गया हैं।

जो इंसान घर से वजू और दारूद शरीफ़ पढ़ के निकलता है गाड़ी में बैठ कर कुरआन शरीफ़ की तिलावत करता है
ऐसे इन्सान की अल्लाह हिफाज़त करता
मेरा कायद मेरा गुरूर

रोशनी गर हो खुदा को मंज़ूर, तो आंधियों में भी चिराग़ जलते हैं।हमको मालूम है हम निशाने पे हैं अल्लाह हिफ़ाज़त फ़रमाएँ सदर साहब की …..

पूरे भारत मे हमारी सिर्फ़ एक ही आवाज़ है ‘असदुद्दीन ओवैसी’ को आज उसे भी दबाने की पूरी कोशिश हो रही।

याद रखो ज़ालिमों! तुम हम पर हमले करके हमारे हौसले पस्त नहीं कर सकते।मेरा सदर मेरा जुनून
अल्लाह हमारे सदर को हिफाजत में रखे हम डरने और घबराने वालों में से नहीं है ….

किसी से डर कर बोलना मेरी फितरत में नहीं – असदुद्दीन ओवैसी, मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है,अल्लाह असदउद्दीन साहब की हिफाज़त फरमाए

करोड़ो लोगों की दुआ है ओवैसी साहब के साथ, उन्हें कुछ नहीं हो सकता …

बुजदिल लोग मुक़ाबला नहीं कर पा रहे तो अब जान लेने पे उतारू हो गए …

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...