नई दिल्लीः एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान के विवादित बयान पर हर तरफ सियासी घमासान मचा हुआ है तो वहीं आम लोग भी उस को पसंद नहीं कर रहे हैं इस बयान के बाद अब पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने एक्शन लिया है। ओवैसी ने वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। अब जबतक पार्टी इजाजत नहीं देगी तबतक वारिस पठान सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे पाएंगे।
बता दें कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के फायर बराण्ड नेता वारिस पठान ने बीते दिनों एक विवादित बयान दिया था वारिस पठान ने अपने बयान में कहा था कि , “ईट का जवाब पत्थर से देना अब हमलोग सीख गए हैं, बस हमें एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा था , “वे हमें बताते हैं कि हमने अपनी महिलाओं को सामने रखा है, अरे केवल शेरनी बाहर आई है इस से ही पसीना बहा रहे हैं. आप समझ सकते हैं कि अगर हम सब एक साथ आए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी पड़ेंगे. याद रख लेना.
जानकारी के लिये बता दें कि वारिस यूसुफ पठान AIMIM के प्रवक्ता हैं और हिन्दी पट्टी में पार्टी का जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने इस रैली में वारिस पठान ने कहा था कि ‘हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है। मगर हमको इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा। आज़ादी लेनी पड़ेगी और जो चीज़ मांगने से नहीं मिलती है, उसको छीन लिया जाता है।’
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.