संसद में बरसे ओवैसी, कहा शर्म नहीं है इनको, बेटियों को मार रहे हैं; ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है’

लोकसभा में सोमवार को जामिया में हुई फायरिंग का मसला उठा. हैदराबाद से सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सदन में सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि ये सरकार जामिया के बच्चों पर जुल्म कर रही है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम सरकार को साफ कहना चाहते हैं कि हम बच्चों के साथ खड़े हैं.

सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान जब शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी असदुद्दीन ओवैसी खड़े हुए और सरकार पर बरस पड़े. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘..मैं हुकूमत को बताना चाहता हूं कि हम जामिया के बच्चों के साथ हैं. ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है.’

हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘क्या ये जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मारा गया…बच्चों को मार रहे हैं. शर्म नहीं आई इनको, गोली मार रहे हैं’. असदुद्दीन ओवैसी के बयान के बाद संसद में हंगामा हुआ और तभी लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल को ही स्थगित कर दिया.

आपको बता दें कि बीते दिनों में जामिया के आसपास के क्षेत्र में तीन बार फायरिंग की घटना हुई है. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन जब छात्रों की ओर से नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में मार्च निकाला जा रहा था, तब एक शख्स ने आकर हवाई फायरिंग की थी जिसमें जामिया का ही एक छात्र घायल हो गया था.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...