पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में एक बयान जारी किया है जिसमें उसने भारतीय रक्षा मंत्री के दिल्ली में 12 दिसंबर को की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘अनापेक्षित, अनावश्यक और भड़काऊ’ बताया है.
राजनाथ सिंह ने रविवार को 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर जीत को याद करने के लिए ‘स्वर्णिम विजय पर्व’ नाम के एक समारोह का उद्घाटन करते हुए पाकिस्तान के बारे में कई टिप्पणियाँ की थीं.
राजनाथ ने क्या कहा था
उन्होंने कहा था,आतंकवाद को बढ़ावा देकर पाकिस्तान भारत को तोड़ना चाहता है. भारतीय सेनाओं ने1971 में उसके मंसूबों को नाकाम किया और अब आतंकवाद को भी जड़ से ख़त्म करने की दिशा में काम चल रहा है. हम प्रत्यक्ष युद्द में जीत दर्ज कर चुके हैं, परोक्ष युद्ध में भी विजय हमारी ही होगी.”
रक्षा मंत्री ने वहाँ साथ ही आरोप लगाया कि पाकिस्तान में भारत को लेकर एक नकारात्मक भावना रहती है.
पाकिस्तान में भारत विरोध की भावना कितनी बलवती है इसका अंदाज़ा इसी बात से लग जाता है कि जिन आक्रांताओं ने भारत पर हमले किए उनके नाम पर वे अपनी मिसाइलों के नाम रखते हैं। pic.twitter.com/DNeWef0XAd
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 12, 2021
उन्होंने कहा,” भारत विरोध की भावना पाकिस्तान में कितनी बलवती है इसका अंदाज़ा इसी बात से लगता है कि जिन आक्रांताओं ने भारत पर हमले किए उनके नाम पर वे अपनी मिसाइलों के नाम रखते हैं. गोरी, ग़जनवी, अब्दाली! उनसे पूछना चाहिए कि इन्होंने तो आज के पाकिस्तानी भूभाग पर भी हमला किया था.”
राजनाथ ने इसी कड़ी में आगे कहा कि पाकिस्तान की तुलना में भारत अपनी मिसाइलों के आकाश, पृथ्वी, अग्नि जैसे नाम रखता है और ‘अब तो एक मिसाइल का नाम संत भी रखा गया है’.
राजनाथ सिंह ने ऐसी ही बात दो साल पहले भी कही थी. 2019 के अगस्त महीने में उन्होंने कहा था कि भारत अपनी रक्षा में संतुलन और सब्र का ख़ासा ध्यान रखता है और इसे भारतीय मिसाइलों के नाम में भी महसूस किया जा सकता है, जबकि पाकिस्तान की आक्रामकता को उसकी मिसाइलों के नाम में भी देखा जा सकता है.
रक्षा मंत्री ने तब ज़मीन से हवा में मार करने वाली एक मिसाइल को भारतीय वायुसेना को सौंपते हुए कहा था- ”पाकिस्तान के इरादे और उसकी आक्रामकता को मिसाइलों के नाम से भी समझा जा सकता है. पाकिस्तान की मिसाइलों के नाम हैं- बाबर, ग़ौरी और ग़ज़नी. दूसरी तरफ़ भारत की मिसाइलों के नाम हैं- पृथ्वी, आकाश, अग्नि, नाग, त्रिशूल और ब्रह्मोस. हमारी सुरक्षा की संरचना संतुलन और सहिष्णुता को दिखाती है लेकिन हमारी सुरक्षा को कोई चुनौती देगा तो क़रारा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
पाकिस्तान का जवाब
पाकिस्तान ने राजनाथ सिंह के ताज़ा बयानों पर बयान जारी कर ना केवल उनके बयानों पर आपत्ति जताई है बल्कि बीजेपी और आरएसएस को भी निशाने पर लिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसे ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़ने-मरोड़ने, पुरानी और काल्पनिक बातों को दोहराने और मिथ्या बहादुरी दिखाने में महारथ हासिल है.
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये परिपाटी तब और दिखने लगती है जब भारत में जब भी महत्वपूर्ण प्रदेशों में चुनाव क़रीब होते हैं.
बयान में कहा गया है، भारतीय रक्षा मंत्री की भड़काऊ बातें हैरान नहीं करतीं क्योंकि बीजेपी और आरएसएस उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में चुनाव जीतने को लेकर हताश है, और इसलिए वो अति राष्ट्रवाद को भड़का रहे हैं और अतिवादी हिंदुत्व एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बीजेपी नेताओं को ‘नेक सलाह’ दी है कि वो कोई ‘दुस्साहस’ करने से बचें और ‘पाकिस्तान को चुनावी फ़ायदे के लिए भारत की घरेलू राजनीति में ना घसीटें’.
पाकिस्तान ने साथ ही कहा कि भारतीय रक्षा मंत्री की युद्धोन्मादी बातें भारत के ग़ैर-ज़िम्मेदाराना रवैये और उसके पाकिस्तान विरोधी भावनाओं का एक और प्रमाण है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.