उज्जैन के प्रतिष्ठित महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं में उस समय भगदड़ मच गई जब श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूसे चले । वीडियो में श्रद्धालुओं को एक-दूसरे को धक्का-मुक्की और लात-घूसों से मारते हुए देखा जा सकता है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
उज्जैन: महाकाल दर्शन की होड़ में श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूसे #Ujjain #Mahakaleshwar @JournalistVipin pic.twitter.com/bydiZoWlIs
— News24 (@news24tvchannel) November 21, 2022
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...