नई दिल्ली :देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध का दौर जारी है। एक तरफ जहां लोग कोरोना वायरस की मार को झेल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ तेल के आसमान छूते दामों ने आम आदमी की जेब पर ब्लेड मार दिया है। इस बीच अचानक अभिनेता अमिताभ बच्चन को लेकर एक नया विवाद हो गया है और ये विवाद डीजल और पेट्रोल के दामों से ही जुड़ा हुआ है।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने यूपीए सरकार में पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर सवाल उठाया था। लेकिन अब उन्होंने इस पर चुप्पी साध रखी है। इसीलिए बिहार के नेता पप्पू यादव ने इन पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अमिताभ के उस समय के ट्वीट को टैग कर लिखा है अमिताभ जी डीजल-पेट्रोल का भाव आसमान छू रहा है। अब ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलेंगे। पंप अटेंडेंट अब नहीं पूछता है कितना डालूं आप महानायक नहीं Pimp हो
सरकार का!
अमिताभ जी डीजल-पेट्रोल का भाव आसमान छू रहा है। अब ट्वीट-ट्वीट नहीं खेलेंगे।
पंप अटेंडेंट अब नहीं पूछता है कितना डालूं
आप महानायक नहीं Pimp हो
सरकार का! https://t.co/WtBGiD8i7o— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) June 29, 2020
बता दें की पिछले दिनों जब इसी तरह के ट्वीट को लेकर लोगों ने अक्षय कुमार से इसी तरह का सवाल किया था तो उन्होंने अपना किया हुआ ट्वीट ही डिलेट कर दिया अभी तक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट डिलेट नहीं किया है
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.