कपड़ों से पहचान करने वाले मोदी बुर्क़ा पहनकर शाहीन बाग़ गई अपनी अनुयायी की पहचान कर सकते हैं: प्रशांत भूषण

नई दिल्ली :नागरिकता कानून के विरोध में चल रहे शाहीन बाग़ के प्रदर्शन में एक बीजेपी समर्थक युवती को पकड़ा गया है। युवती को उस वक्त पकड़ा गया जब वह बुर्क़ा पहनकर धरनास्थल का वीडियो शूट कर रही थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वह किसी साज़िश के तहत धरनास्थल का वीडियो शूट कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक, युवती का नाम गुंजा कपूर है, जो पेशे से एक यूट्यूबर है। उसे दक्षिणपंथी झुकाव के लिए जाना जाता है। वह यूट्यूब पर ‘द राइट नैरेटिव’ नामक एक चैनल भी चलाती है। सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि उसके ट्विटर अकाउंट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फॉलो करते हैं।

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह शाहीन बाग़ की महिलाओं से लगातार सवाल करती नज़र आ रही है। गुंजा को पकड़ने वाली महिलाओं का कहना है कि गुंजा ने ख़ुद को बरखा बताया था। लेकिन वह जिस तरह से वहां वीडियो शूट कर रही थी और लोगों से सवाल कर रही थी, उससे लोगों को उसपर शक हो गया। जिसके बाद उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्विटर के ज़रिए कहा, “मोदी जो कपड़ों से लोगों की पहचान करते हैं, वो निश्चित रूप से बुर्का पहने हुई अपनी इस अनुयायी की पहचान कर सकते हैं, जिसे फॉलो करने पर उन्हें गर्व है!”

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...