पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि देश में आजकल भीड़-हिंसा के नाम पर हिन्दू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है. भागवत ने वृन्दावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित संघ की अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति की द्विदिवसीय बैठक की शुरुआत करते हुए कहा, ‘देश भर में हिन्दू धर्म एवं संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है. कहीं भीड़-हिंसा के नाम पर सियासत करके समाज में घृणा फैलाने का काम हो रहा है तो कहीं गाय के नाम पर. कुछ राज्यों में एक योजना के तहत धर्म परिवर्तन भी कराया जा रहा है. देश में आज जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए सभी प्रचारकों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.’
इसी बात का जवाब देते हुये बिहार राजद स्पोक्सपर्सन अरुण कुमार यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा हिन्दू धर्म की रक्षा के नाम पर संघ जैसे भिन्न भिन्न मत पंथों के लोग समाज में जाति एवं वर्गों के बीच नफरत फैला रहे है।जिसके चलते मॉब लिंचिंग जैसी घटना चरम पर है।मॉब लिंचिंग के शिकार सबसे ज्यादा हिन्दू धर्म
के दलित,अतिपिछड़ा व बहुजन समाज के लोग हो रहे है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.