पटना में महिला सिपाही के गाली देने का अंदाज देख हैरान हुए लोग, वायरल हो रहा वीडियो

पटना: पुलिस-पब्लिक में कहा-सुनी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। पुलिस वाले की खीज लोगों पर उतरती है। लेकिन पटना के बेली रोड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें महिला सिपा‍ही की नोकझोंक पुलिस लिखी गाड़ी के चालक से होती दिख रही है। घटना कब की है यह पूरी तरह स्‍पष्‍ट नहीं है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह बुधवार का ही है। इसमें महिला सिपाही गाड़ी चालक पर गाली देने का आरोप लगा रही हैं। चालक और गाड़ी में बैठा दूसरा व्‍यक्ति कहता है कि मैडम आप न गाली दी हैं।

हम कहां गाली दिए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि तब किसी के बीचबचाव करने पर चालक सॉरी बोलकर चला जाता है। इसके बाद महिला सिपाही का गाली देने का अंदाज सबको हैरान कर रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला सिपाही पुलिस के बोर्ड वाले एक गाड़ी को रोकती हैं। कुछ बातें होती हैं । इसके बाद वे चालक को कहती हैं कि‍ तुमने गाली दी है। चालक कहता है हम गाली कहां दिए हैं। तब उसे बेटा कसम खाने को ये सिपाही कहती है। चालक ने कहा, बेटा कसम कह रहे हैं, हम गाली नहीं दिए हैं। इस पर दोनों सिपाही कहती हैं कि झुट्ठा आदमी, गाली नहीं दिए हो। वह कहता है कि नहीं, हम गाली नहीं दिए हैं। गाड़ी में बैठा दूसरा व्‍यक्ति कहता है कि मैम गाली तो आप दी हैं। इस पर महिला सिपाही कहती हैं कि पहले इसने दी तब हम गाली दिए हैं।

पुलिस की गाड़ी मिल गई तो कुछो बोल दोगे। इसके बाद एक व्‍यक्ति आता है। वह कहता है कि अरे भाई सॉरी बोलिए, माफी मांगिये और जाइए। इसके बाद चालक बोलता सॉरी बोलकर गाड़ी आगे बढ़ाता है। गाड़ी जाने के बाद महिला सिपाही बोलती है कि हमको बोला हट….। तब हम गाली दिए हैं। फिर वह गुस्‍से में ऐसे गालियां बोलती हैं, जो सुनने वाले को हक्‍का-बक्‍का कर गया। बहरहाल इस घटना को लेकर वरीय अधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर की है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...