पीएम मोदी पद की गरिमा भूलकर ऊल-जलूल बातें करते हैं तो सुनने को भी तैयार रहें :सुप्रिया श्रीनेत

दिल्ली: देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशाली और चुनावी भाषणों को लेकर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने स्पष्ट आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों और वक्तव्यों में पद की गरिमा को भूलकर ऐसी बातें कर रहे हैं, जो उन्हें शोभा नहीं देती है। इसके साथ ही पार्टी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी द्वारा कांग्रेस प्रति ऐसी ही अनर्गल बयान आते रहेंगे तो उन्हें भी अपनी आलोचना सुनने के लिए तैयार रहना चाहिए।

दरअसल गुजरात चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए चुनावी जनसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उनकी तुलना रावण से किये जाने पर कहा था कि कांग्रेस की पुरानी आदत है, उन्हें अपशब्द कहने की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा उन्हें मौत का सौदागर कहे जाने की बात का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस के पास उनकी आलोचना के सिवाय दूसरा और कोई काम नहीं है और कांग्रेस दिनरात केवल मुझे निशाना बनाने के काम में लगी रहती है।

अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के आरोपों पर पलटवार किया है और कांग्रेस की ओर से पीएम के खिलाफ हमला करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी कोई छुईमुई हैं, जो उनकी आलोचना नहीं की जा सकती है। पीएम मोदी के खिलाफ तीखे शब्दों में हमलावर होते हुए श्रीनेत ने कहा, “पीएम मोदी छुईमुई हैं क्या?, आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपकी 10 आलोचना होगी, 10 सवाल पूछे जाएंगे, आपकी जवाबदेही तय होगी। प्रधानमंत्री जब अपनी पद की गरिमा भूलकर ऊल जलूल बातें करते हैं तो सुनने को भी तैयार रहें।”

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...