पीएम मोदी का हुआ टेलीप्रोम्पटर फेल तो विपक्ष के नेता भी खेल गए खेल, ज़ाहिर है पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर जिस तरह से देश की जग हंसाई कराई है इसके बाद तो विपक्ष के तीखे हमले तो होने लाज़मी है। हर जगह जीत के झंडे लहराने का दावा करने वाली भाजपा के होश तो तब ठिकाने आ गए जब लाइव डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम के टेलेप्रोम्पटर फेल होने के हवाले से भाजपा की इज़्ज़त तार तार कर दी। सुप्रिया जी के तीखे तेवर के आगे बेचारे भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की तो बोलती ही बंद हो गई।
https://twitter.com/terrific_143/status/1483444640934088704
सुप्रिया जी ने जिस तरह से पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए भाजपा को उनकी औकात दिखाई ये तो काबिले तारीफ है। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि सुप्रिया जी ये सड़ा हुआ समाज किसी पे भी उंगली उठा सकता है, क्योंकि उसकी हैसियत भीख माँगकर खाने की है। ऐसा करने के बाद ये चरित्रहीन दिशाहीन भिखमंगे दूसरों को नैतिकता के पाठ चपासते घूमते हैं। तो सुप्रिया जी ने जिस तरह भाजपा प्रवक्ता को लताड़ा है इसपर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.