सुब्रमण्यम स्वामी की प्रधानमंत्री से गुज़ारिश, परीक्षा को स्थगित करें, इससे आत्महत्या हो सकती है

नई दिल्ली :कोविड-19 महामारी की बीच मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेेईई मेन के आयोजन का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। भले ही सुप्रीम कोर्ट में परीक्षाओं को स्थगित करने की याचिका खारिज हो गयी है, लेकिन छात्र लगातार विरोध करते जा रहे हैं और सीनियर नेताओं से हस्तक्षेप की गुजारिश कर रहे हैं।

इसी कड़ी में छात्रों की गुजारिश पर सत्ताधारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में राज्य सभा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने आज थोड़ी ही देर पहले ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से नीट 2020 को दिवाली के बाद आयोजित कराने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने कहा, “नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री आपात बैठक कर रहे हैं। देखते हैं आगे क्या होता है।“ वही, दूसरी तरफ तमाम विरोधों को बावजूद राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पूरे देश में आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2020 के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों के एग्जाम सिटी जारी कर दिये गये हैं और एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किये जाने की घोषणा की है।

वहीँ उन्होंने मोदी को दिए अपने “जरूरी पत्र” में, कहा: “मेरी राय में परीक्षा आयोजित करने से देश भर के युवाओं द्वारा बड़ी संख्या में आत्महत्याएं हो सकती हैं।”तर्क देते हुए उन्होंने मुंबई का एक उदाहरण दिया, जहां उन्होंने दावा किया, “कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं है और लोगों को अन्य क्षेत्रों से आना पड़ता है, अक्सर 20 से 30 किमी दूर”। यह COVID-19 महामारी के कारण कई स्थानों पर लागू प्रतिबंधों के कारण है,

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...