नखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में हार का डर साफ दिखना शुरू हो गया है। इसी वजह से अब बीजेपी ने एक बार फिर से यूपी चुनाव में हिंदू-मुस्लिम एंगल जोड़ना शुरु कर दिया है।
हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है।
इसके बाद उन्होंने राज्य के मुसलमानों को लेकर भी आपत्तिजनक बयानबाजी की है।
ऐसे में साफ़ नजर आ रहा है कि बीजेपी एक बार फिर से हिंदू-मुस्लिम ऐंगल को चुनावी मुद्दे में जोड़ रही है।
इस मामले में देश के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने सोशल मीडिया के जरिये बीजेपी पर हमला बोला है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि “आज से 29 साल पहले, भाजपा, आरएसएस, विहिप और बजरंग दल के अनुचरों के नेतृत्व में एक दंगाई भीड़ ने 500 साल पुरानी एक मस्जिद को नष्ट कर दिया था।”
यह सुप्रीम कोर्ट के उपक्रमों के उल्लंघन में किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने इसे एक आपराधिक साजिश बताया और उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया। वे अब मथुरा और वाराणसी में इसी तरह के कृत्यों का आह्वान करते हैं!
29 years ago today, a riotous mob led by BJP, RSS, VHP&Bajrang Dal acolytes destroyed a 500 year old mosque. It was done in violation of undertakings to the SC. The SC called it a criminal conspiracy&ordered their prosecution. They now call for similar acts in Mathura & Varanasi!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) December 6, 2021
गौरतलब है कि साल 1992 में 6 दिसंबर के दिन अयोध्या में स्थित बाबरी मस्जिद को ढहाया गया था।बाबरी मस्जिद को गिराए जाने की 29वीं बरसी पर आज अयोध्या, काशी सहित मथुरा में अलर्ट किया गया है।
दरअसल हिंदूवादी संगठनों द्वारा मथुरा में मौजूद शाही ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक कर वहां से पदयात्रा निकालने के लिए घोषणा की गई थी। जिसके बाद से ही शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है।
इस मामले में अयोध्या के SSP शैलेश पांडे ने कहा कि 6 दिसंबर को कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए है।सुरक्षा व्यवस्था में सिविल पुलिस, पीएससी और कई एजेंसियां लगी हैं। इसके साथ सभी धर्मों के लोगों से अपील की गई है कि परंपरा से हटकर कोई भी आयोजन न करें।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.