नेहा सिंह के वायरल वीडियो पर बोले प्रशांत भूषण योगी के दरबार में यूपी में का बा

यूपी विधानसभा चुनावों के नज़दीक रवि किशन ने यूपी में सब बा गीत के साथ योगी सरकार की तारीफ क्या कर दी कि अब गीतकार नेहा सिंह राठौड़ ने उसी अंदाज में यूपी में क्या क्या है बता दिया है। लोकगायक नेहा सिंह की ये वीडियो बड़ी मनोरंजक होने के साथ योगी जी के शासन की हकीकत बखूबी बयान कर रही है।

ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर कोई योगीराज को रामराज्य बताकर तारीफ़ों के पुल बांधे तो उसे बस नेहा सिंह का ये गीत सुना देना है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। प्रशांत भूषण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि जरूर सुनिए: लोकल गायक नेहा सिंह राठौर बता रही हैं की योगी के दरबार में यूपी में का बा?

इसपर एक यूज़र का कहना है कि उत्तर प्रदेश की जनता बीजेपी से यही तो सवाल कर रही है कि पूरे 5 साल बीत जाने के बाद प्रदेश में विकास के नाम पर का बा? यूपी की असलियत बताते नेहा सिंह के इस गाने पर आप क्या सोचते हैं ये हमे कमेंट करके ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...