काबुल (जे जे पी )आयरलैंड के बेलफास्ट में खेले जारहे आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जारहे दूसरे वनडे में युवा स्पिनर राशिद खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है,जिसमें वो मैदान के किनारे नमाज पढ़ रहे हैं,जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आयरलैण्ड दौरे पर अफगानिस्तान टीम पहला मैच हारने के बाद दूसरे मैच में शानदार वापसी करी है जिसमें मोहम्मद शहजाद (101) के धुआंधार शतक और कप्तान गुलबदीन नईब (6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने मंगलवार को आयरलैंड को दूसरे वन-डे में 126 रन के विशाल अंतर से मात देकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...