प्रधानमंत्री पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं लेकिन भगवान हमारे साथ है : केजरीवाल

नई दिल्ली :मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी कर 2.82 करोड़ रुपये की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किये गये हैं. अब इस मामले में दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “इस वक्त प्रधानमंत्री जी पूरी ताक़त के साथ आम आदमी पार्टी के पीछे पड़े हैं. ख़ासकर दिल्ली और पंजाब सरकारों के. झूठ पे झूठ, झूठ पे झूठ. आपके पास सारी एजेंसी की ताक़त है, पर भगवान हमारे साथ है”.

वहीं आप नेता का संजय सिंह ने भी पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, “सतेंद्र जैन के घर से कुछ नहीं मिला है. जबरदस्ती सतेंद्र जैन को फंसाने के लिए किसी भी आदमी को उनका करीबी बता दे रहे हैं. सिंह ने आगे कहा कि जब सतेंद्र जैन के घर से कुछ मिला नहीं तो बीजेपी बौखला कर कुछ भी आरोप लगा दे रही है. सत्येंद्र के घर से दो लाख 79 हज़ार रुपए मिले हैं बस. बाक़ी सब झूठ है.”

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...