नई दिल्ली :लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री तौर पर शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों की यह पहली मुलाकात थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के विकास पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के चुनाव अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी। कई मौकों पर वह आक्रमक भी दिखे।
अमित शाह से केजरीवाल के इस मुलाक़ात पर वरिष्ठ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपाई बड़ा हमला बोलते हुए लिखा यही पॉलेटिकल सच है कि गृहमंत्री से आज दिल्ली के आंतकवादी ने मुलाक़ात की,तो वहीं उन्हों ने मोदी जी पर भी निशाना साधा कहा सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार आज दिल्ली के पाकिस्तान पहुँचे..नागरिकता के सवाल पर जब सभी की नज़र शाहीनबाग पर थी तब पीएम लिट्टी-चोखा खाकर सरप्राइज़ दे रहे थे
पॉलेटिकल सच….
गृहमंत्री से आज दिल्ली के आंतकवादी ने मुलाक़ात की…
सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार आज दिल्ली के पाकिस्तान पहुँचे..
नागरिकता के सवाल पर जब सभी की नज़र शाहीनबाग पर थी तब पीएम लिट्टी-चोखा खाकर सरप्राइज़ दे रहे थे…— punya prasun bajpai (@ppbajpai) February 19, 2020
बता दें के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Elections 2020) के समय भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा जा रहा था पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया था और उस के बाद मोदी सरकार में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी इसपर मुहर लगा दी थी . प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि केजरीवाल पूछ रहे हैं कि क्या मैं आतंकवादी हूं, तो हां इस बात के कई सबूत हैं
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.