मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर बयान देने वाले बीजेपी सांसद वरुण गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद वरुण गांधी भी मीडिया पर कई तरह के सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
वाह,सांसद @varungandhi80
जी,आज के युग में ये शब्द?
"… हमको ऐसी राजनीति नहीं करनी है जो लोगों को दबाए, बल्कि ऐसी जो लोगों को उठाए…लोगों को जोड़े,न कि गृहयुद्ध पैदा करे…" pic.twitter.com/taEFtXjkKU— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) December 28, 2022
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक कार्यक्रम में कहा,”मैं न कांग्रेस के खिलाफ हूं और न ही मैं पंडित नेहरू के खिलाफ हूं। हमारे देश की राजनीति देश को जोड़ने के लिए होनी चाहिए, न कि गृहयुद्ध करवाने की राजनीति होनी चाहिए। धर्म और जाति के नाम पर वोट देने वालों को बेरोजगारी, महंगाई और चिकित्सा पर भी सवाल पूछना चाहिए।” इसके साथ उन्होंने कहा कि हमको ऐसी राजनीति नहीं करनी है, जो लोगों को दबाये। हमें लोगों को उठाने वाली राजनीति करनी है।
अपने सम्बोधन के दौरान वरुण गांधी ने कहा कि इस समय किसान बहुत बड़े संकट में है, कोई भी मीडिया चैनल दिखाने को तैयार नहीं है। केवल हिन्दू-मुस्लिम, जाति-पाती लिखा और दिखाया जा रहा है, वह भी तोते की तरह। भाई को बांटो और भाई को काटो। ये राजनीति हम होने नहीं देंगे, अंग्रजों के समय का काम कब तक चलता रहेगा?” उन्होंने कहा कि नेता वो होता है, जो अपनी जनता को कंधे पर बैठा के चले न कि उसे अपनी जूते की नोक पर रखे।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.