राहुल गांधी को मिली बम से उड़ा देने की धमकी, पुलिस प्रशासन में मचा हाहाकार ,यात्री सतर्क

Rahul Gandhi received threats

Rahul Gandhi received threats भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत मध्यप्रदेश आने से पहले राहुल गांधी Rahul gandhi  को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इंदौर के जूनी थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है। धमकी भरे पत्र में 84 दंगों का बदला लेने के लिए कांग्रेस के सीनियर नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ kamalnath को भी बम से उड़ाने देने की धमकी दी गई है।

फिलहाल, इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है। पुलिस CCTV फुटेज को खंगाल रही है। बता दें कि 24 नवंबर को संभावित कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी Rahul gandhi इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे‌

धमकी भरा पत्र पुलिस को बरामद हुआ है। पत्र को पीले लिफाफे में पोस्ट के द्वारा भेजा गया है। लिफाफे के ऊपर भेजने वाले का नाम “चेतन कश्यप विधायक, भारतीय जनता पार्टी BJP रतलाम शहर , निवास स्टेशन रोड रतलाम लिखा है।

धमकी भरे पत्र में सबसे ऊपर वाहेगुरु लिखा है। पत्र में लिखा है “1984 में पूरे देश में भयंकर दंगे हुए। सिखों का कत्लेआम किया गया। किसी पार्टी ने इस जुल्म के खिलाफ एक आवाज नहीं उठाई। इंदौर में नवंबर के आखिरी सप्ताह में इंदौर में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे, बम विस्फोट से पूरा इंदौर दौर दहल उठेगा। बहुत जल्दी राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल गांधी को भी राजीव गांधी के पास भिजवा दिया जाएगा।”

पत्र में ये भी लिखा गया है कि राजवाड़ा को खास निशाना बनाया जाएगा। पत्र में सबसे नीचे झानसिंह नाम लिखा है। साथ ही मोबाइल नंबर 76930 29023 , 98726 61714 , 94256 62410, 97857 24109 भी लिखा गया है।

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...