कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली (Delhi) पहुंच चुकी है. दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस बीच राहुल गांधी हजरत निजामुद्दीन दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाई. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा ने शनिवार को दिल्ली में एंट्री की. भारत जोड़ो यात्रा ने बदरपुर बॉर्डर से सुबह में दिल्ली में प्रवेश किया.
दिल्ली : राहुल गांधी ने 'हजरत निजामुद्दीन दरगाह' में चादर चढ़ाई@RahulGandhi pic.twitter.com/iqraXOGFOL
— News24 (@news24tvchannel) December 24, 2022
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सुबह आश्रम चौक स्थित जयराम आश्रम में सियाराम दरबार के दर्शन किए. इसके बाद दोपहर में राहुल गांधी हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंचे और चादर चढ़ाई. दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ पहुंची है. इस वजह से दिल्ली पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा जगह ट्रैफिक डायवर्ट किया है.
गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी अब तक 3 हजार किमी की दूरी तय कर चुके हैं. दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को 23 किमी का सफर तय करके शाम साढ़े चार बजे लाल किले पर समाप्त होगी. भारत जोड़ो यात्रा शनिवार रात से 9 दिन के रेस्ट पर रहेगी. 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से उत्तर प्रदेश में यात्रा की एंट्री होगी. कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक 9 राज्यों का सफर तय किया है. भारत जोड़ो यात्रा को 150 दिन में 12 राज्यों में 3 हजार 570 किमी की दूरी पैदल तय करना है. यात्रा पूरी करने के लिए राहुल गांधी को अब सिर्फ 570 किमी का सफर तय करना है. वे इस दौरान तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से गुजरेंगे.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.