जन जागरण अभियान के तहत अमेठी में 15 किलोमीटर पदयात्रा करेंगे राहुल साथ में होंगी प्रियंका गांधी

नखनऊ: लोकसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 18 दिसंबर को दूसरी बार अमेठी के दौरे पर आएंगे। इसके पहले वह 10 जुलाई, 2019 को चुनाव हारने की समीक्षा करने अमेठी आए थे, वहीं राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा भी आ रहीं हैं।

विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर अमेठी की सियासत गर्म हो गई है। गांधी-नेहरू परिवार के लिए कभी अभेद्य किला कहे जाने वाले अमेठी में एक बार फिर सियासी पकड़ मजबूत करने के लिए राहुल गांधी 18 व 19 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। पहले दिन लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए जगदीशपुर विधानसभा पहुंचकर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। उसके बाद जामो में पांच किलोमीटर तक पदयात्रा निकालेंगे।

उत्तराखंड में प्रियंका और राहुल गांधी की रैलियां जल्द, जानिए क्या है प्लान  (Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi rally in uttarakhand)

राहुल गांधी गौरीगंज स्थित केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय में रात्रि में विश्राम करेंगे। दूसरे दिन सुबह पदाधिकारियों व विधानसभा के टिकट के दावेदारों से मुलाकात करेंगे। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के किसी दो गांव का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद अमेठी विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर किसी एक गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ संवाद करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सि‍ंघल ने कहा कि राहुल और प्रियंका के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...