नई दिल्ली, हरियाणा के भिवानी में जली बोलेरो में मिले दो शवों के मामले में आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में सैकड़ों लोग जुटे. यहां तक कि भीड़ ने सड़क पर जाम लगा लिया. साथ ही महापंचायत में राजस्थान पुलिस को खुले आम धमकी दी गयी कि पुलिस मोनू मानेसर के यहां छापे मारेगी तो पुलिस अपने पांव पर वापस नहीं जा पायेगी. महापंचायत में ऐलान किया गया कि मोनू मानेसर और उसकी टीम के लिए फंड बनाया जाएगा, ताकि कानूनी लड़ाई लड़ी जा सके. महापंचायत ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की
राजस्थान पुलिस ने मोनू मानेसर या उससे जुड़े लोगों के घर दबिश तो पुलिस आयेगी तो अपने पांवों से लेकिन वापस अपने पांव से नही जा पायेगी"
हरियाणा के मानेसर में जुनैद,नासिर के हत्यारोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हुई हिन्दू महापंचायत में पुलिस को दी गई धमकी,देख लीजिए क़ानून का राज pic.twitter.com/a8CdBmEXBF
— Zakir Ali Tyagi (@ZakirAliTyagi) February 21, 2023
बता दें कि 16 फरवरी, गुरुवार को भिवानी के लोहारू में जली हुई एक बोलेरो कार में दो कंकाल मिले थे. मृतकों की पहचान नासिर और जुनैद के तौर पर की गयी. फिर खबर आयी कि दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे. नासिर और जुनैद के परिजनों ने बुधवार को अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.