बाबा रामदेव जिन्होंने पहले कोरोना की दवा बनाने का दावा किया था और साथ ही कोरोना वैक्सीन के असरदार होने पर भी सवाल खड़ा किया था,.उन्होंने एक बार फिर covid_19 के टीका पर सवाल उठाया है और साथ ही मेडिकल साइंस का भी मज़ाक बनाया है. एक वायरल हो रहे वीडियो में वह साफ़ साफ़ यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि :
‘डबल वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लगने के बाद भी कोरोना होना मेडिकल साइंस का फेलियर है दुनया वापिस नेचुरल मेडिसिन ( दवा ) की तरफ लौटेगी। आगे वह यह भी कहते हैं कि मेडिकल साइंस ने पचास साल में तबाही मचा रखी है ,
'डबल वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज लगने के बाद भी कोरोना होना मेडिकल साइंस का फेलियर है'
'Medical Science ने 50 साल से पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है' : Baba Ramdev pic.twitter.com/8AcWinW0GL
— News24 (@news24tvchannel) August 4, 2022
उनकी इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर गरमा गर्म बहस हो रही है। लोग कह रहे हैं कि कोई इसपर लगाम कियूं नहीं लगता। एक यूज़र ने लिखा की ” क्या ये ये कह रहा है की जो हमारे डॉक्टर्स वैज्ञानिक जो रात दिन एक करके जन मानस की जान बचाने में अपनी जी जान से जुटे रहते हैं वो तबाही मचा रहे हैं?मेडिकल साइंस ने पचास साल से तबाही मचा रखी है.क्या ये कहना शर्मनाक नहीं है?
बता दें कि इस से पहले भी बाबा रामदेव मेडिकल साइंस का मज़ाक़ बना चुके हैं.उन्होंने पहले कोरोना का टीका लेने से भी इंकार किया था और कहा था कि वह योगा और आयुर्वेदा से इस से बच जायेंगे। काफी आलोचना के बाद बाबा रामदेव ने टीका लगवाया था और अब एक बार फिरत उन्होंने मेडिकल साइंस का मज़ाक उड़ा कर एक विवाद को जन्म दे दिया है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.