रियाज़(जे जे पी)रमज़ान के पाक माह चल रहा है कुछ ही दिनों में ईद आने वाली है. वहीं इसी बीच दुनिया भर के मुसलमानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूरज पवित्र काबे के ठीक ऊपर आ गया है. इस समय काबा और मस्जिद हराम सभी चीज़ों का साया नहीं रहा है. ऐसे में दुनिया भर के मुसलमान काबा की सही दिशा को निर्धारित कर सकते हैं.
न्यूज़ एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को दो बजकर अठारह मिनट पर सूरज पवित्र काबा के ठीक ऊपर आ गया हैं. ऐसे समय को लेकर कहा जाता है कि यही वह समय है जब क़िबले की सही दिशा निर्धारित की जाती है.
Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.
loading...