मुंबई: भारत की वरिष्ठ पत्रकार राना अय्यूब लगातार सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाती रहती है। जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है।
अक्सर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अभद्र टिप्पणियां की जाती है। कभी उन्हें पाकिस्तानी एजेंट बोला जाता है तो कभी उनके साथ बलात्कार और जान से मारने की धमकियां दी जाती है।
राणा ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ लोगों की धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है। यह स्क्रीनशॉट उनके ट्विटर और इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेजेस के हैं। जहां ना सिर्फ लड़कों ने बल्कि लड़कियों ने भी उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके लिए इस्लामिक जिहादी आदि नामों का उपयोग किया है।
उन्होंने कहा कि f.i.r. की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जाता।
While we are on FIR’s, can ANY state police check this out @MumbaiPolice @Uppolice pic.twitter.com/Sho9Tl7VcF
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) June 21, 2021
राना अय्यूब ने कहा कि हर साल पुलिस के द्वारा साइबर अपराध का मामला आगे बढ़ाया जाता है। मैं सबूत जमा करा कर आती हूं। अपना बयान भी देती हूं लेकिन उसके बाद भी एक भी व्यक्ति को ट्रैक नहीं किया जाता। मुझे उम्मीद है कि नवी मुंबई पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.