( जे जे पी डेस्क) हर मुद्दे पर निडरता और बेबाकी से बोलने वाले बेबाक और बेखौफ पत्रकार रवीश कुमार देश की मौजूदा सियासत पर अचानक सरदार पटेल को याद कर के भावुक हो गए
दर असल कल सरदार पटेल की जयंती थी इसी मौके पर पत्रकार रवीश कुमार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पर छपे एक लेख अपने facebook Page पर शेयर करते हुए भावुक अंदाज़ में लिखा आदरणीय सरदार जी इस देश में कुछ लोग आपका नाम बेच रहे हैं। मैं जानता हूँ इससे आपको फ़र्क़ नहीं पड़ेगा। ये वो लोग हैं, अगर आप होते तो नज़र तक नहीं मिला सकते थे। ये लोग हैं जो काम सारा आपके सिद्धांतों के खिलाफ करते हैं मगर आपको याद करने के नाम पर आपके नक़ली सिपाही बने हुए हैं। आपकी भावनाएँ पीछे छूट गई हैं।
मुझे उम्मीद है एक दिन आप इसी राजनीतिक स्पेस में लौटेंगे और तब आपकी बातें उसी तरह से गूँजेंगी, जिस तरह से चाहते थे। अभी दौर सियासी क़द और मन से छोटे लोगों का आपका नाम लेकर सरदार बनने का है। क्या ही कर सकते हैं। सरदार आप शानदार हैं। आपका योगदान जैविक है। आज भी हम जीते हैं। देखते हैं। जन्मदिन मुबारक। आपका रवीश कुमार
दर असल सरदार पटेल पर छपे जिस लेख को रवीश कुमार ने शेयर किया है उसमें इस बात का उल्लेख है सरदार पटेल और जवाहर लाल -नहेरु के बीच जो रिश्ते थे वो किस कदर गहरे थे , उस कुछ अंश इस तरह हैं
जब जवाहर लाल नेहरु कॉंग्रेस के प्रमुख चुने गए और इसी बीच गुजरात के दौरे पर निकले, बड़ौदा स्टेशन से एक बहुत बड़ा जुलूस निकला, जुलूस के दौरान बारिश शुरू हो गई, और बारिश में नेहरू भीग रहे थे, तभी सरदार पटेलने किसी को कहा कोई छाता ले कर आओ और नेहरू को भीगने से बचाओ अगर नेहरू बीमार हो गए तो में क्या जवाब दूंगा?लेकिन नेहरू ने छाता ले कर आए व्यक्ति को मना किया और उस व्यक्ति ने सरदार के सामने देखा तब सरदार बोले उनको बोलने दो, आप छाता उनके सर पर लगाकर रखो ,नेहरू सरदार को ध्यान से देख रहे थे और नेहरू मुसकुराते हुए बोले आप क्यू मेरे सिर पर छाता लगाने को कहते हो, इतने लोग भीग रहे है! सरदार बोले :
आप हमारे मेहमान हो और अभी गुजरात का आधा सफ़र बाकी है इस प्रसंग से यही समझ में आता है की सरदार का जिक्र नेहरू के बिना और नेहरू का जिक्र सरदार के बिना अधूरा है लेकिन मौजूदा सियासत किस तरह से दोनो महान हस्ती को किस तरह से अलग कर दिया वो आप सब जानते हैं यही कारण रविश कुमार इस लेख को शेयर कर भावुक हो गए
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.