सामान बेचना हो तो जाँच एजेंसियों के दफ़्तर पहुँच जाएँ, जाँच एजेंसियों का सेठ सबसे बड़ा ख़रीदार है :रवीश कुमार

महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने और ED सीबीआई जैसे अपने तोते से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है मोदी सरकार पर रवीश कुमार ने जोर दार तंज कसा है

रवीश कुमार ने Ed की करवाई पर सवाल उठाते हुऐ अपने फेसबुक पेज एक पोस्ट लिखा जो कि खूब वायरल हो रहा है रवीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा है
भारत में सत्यानाश काल चल रहा है। जनता के बीच में रहकर राजनीति बंद हो गई है। आमने-सामने की राजनीति बंद हो गई है भीतरघात और जाँच एजेंसियों के दम पर हो रही है। विपक्षी दल तोड़े जा रहे हैं और विधायक ख़रीदे जा रहे हैं।

आपके घर में पुराना अख़बार, डालडा का कनस्तर, तेल की बोतल, हार्पिक का डब्बा,बच्चे की साइकिल का पैडल, दूध के पैकेट वग़ैरह पड़े होंगे, इन्हें अगर बेचना हो तो आप जाँच एजेंसियों के दफ़्तर पहुँच जाएँ। जाँच एजेंसियों का सेठ सबसे बड़ा ख़रीदार है।

हर माल ख़रीद लेता है तो आप अपना माल वहाँ बेच आइये। उनके बच्चे काफ़ी खुश हैं। उनके पापा इस देश को तबाह करने हर दिन घर से निकलते हैं और कबाड़ में बदल देते हैं। शाम को अफ़सर क्लब में बैठकर व्हीस्की पीते हैं। समय सबका नाम नोट कर रहा है। आप इनको वोट देते रहिए ।

रवीश कुमार का ये पोस्ट जैस ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने में जुट गए एक यूजर ने लिखा हम बहुत खुश हैं 🙄…. हमारे पप्पा सबको हिंदू हिंदू करके सपना दिखाये हैं….. अभी हम सपना ही देख रहे हैं….. पप्पा अपने दोस्तों को जबतक पूरा देश नहीं बैच देते…… तबतक चैन नहीं लेंगे…..

एक यूजर ने लिखा बस सीबीआई और ईडी के सहारे ही जो करना हैं करले बाकी इनके बस का कुछ हैं नहीं।
इतिहास में भारत की बर्बादी का श्रेय इन्हे ही दिया जाएगा।

वही एक यूजर ने लिखा आपकी बेबाकी, हिम्मत,निडरता और विपरीत परिस्थितियों में एक सच्चे पत्रकार की पहचान को बचाये रखने के जज्बे को इस देश के संविधान और लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला हर भारतीय नागरिक सलाम करता है।

एक ने लिखा आपके जैसा निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकार मिलना भी बहुत मुश्किल है। आप निष्पक्ष ईमानदार ना होते तो आपको विश्व का सबसे श्रेष्ठ पत्रकारिता का पुरस्कार ना मिलता। क्योंकि बुरा उसी को लगता है जिसने गलत किया है। और जो इंसान सही है हमेशा सत्य दिखाता है दुनिया उसी का विरोध करती है ऐसा इसलिए क्योंकि कल युग चल रहा है।

शाहनवाज़ नाज़मी , दोबोल न्यूज़ के संस्थापक

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...