यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत है। उसे भर्ती की समस्या का निदान करना ही होगा। एक दिन ऐसा आएगा जब सरकारों को यह करना ही होगा। उन्हें भले लगता हो कि ये युवा अब अपनी नौकरी नहीं मुसलमान का कपड़ा देखते हैं उनसे नफ़रत करना ही इनका काम है तो सरकारों को एक सूचना देना चाहता हूँ। वो सकता है उनका यह राजनीतिक प्रयोग सफल होता रहे लेकिन रोज़गार का सवाल अकेले हिन्दू का नहीं है। मुस्लिम का भी है। जब दोनों मिल कर अपनी बेकारी के लिए लड़ेंगे तो ये राजनीति हवा हो जाएगी। वरना ये आत्मविश्वास कहाँ से आ रहा है कि नौजवानों की किसी बात को सुना नहीं जा रहा है।
आज नलकूप भर्ती को लेकर अवाम का पत्र आया है
विषय –
नलकूप चालक भर्ती 2016 के नियुक्ति सम्बन्ध में |||
महोदय
निवेदन है कि उ प्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नलकूप चालक भर्ती 2016 कि पुनः परीक्षा 12 जनवरी 2019 को आयोजित कि गयी और उसका परिणाम 27 जून 2019 को घोषित हुआ और लेकिन कुछ सीट खाली रह जाने कि वजह से कुछ लड़को का दुबारा dv कराया गया तब जाकर इसका अंतिम परिणाम 27 नवंबर 2019 को UPSSSC द्वारा घोषित किया गया | अब UPSSSC आयोग द्वारा विभाग को 5 दिसंबर 2019 को फ़ाइल भेज दी गयी है | विभाग के पास फ़ाइल पहुचे 2 माह से ऊपर हो गया है लेकिन अभी तक विभाग ने कोई प्रक्रिया आरम्भ नहीं की है| जिससे हम सभी छात्र विभाग के झूठे अस्वासन से मानसिक पीड़ा का शिकार हो रहे है | विज्ञापन के 4 वर्ष पूर्ण होने वाले है | भर्ती अधर में लंबित है |
अत: आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए, नलकूप चालक भर्ती 2016 कि नियुक्ति अतिशीघ्र देने कि कृपा करे | आपकी बड़ी महत्ता होंगी |
धन्यवाद |
समस्त चयनित अभ्यर्थी
नलकूप चालक भर्ती 2016
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.