नई दिल्ली: NDTV के बिकने का मुद्दा अब गुजरात विधानसभा चुनाव में उछलने लगा है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कई मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुझे गुजराती नहीं आती है लेकिन इतना समझ में आता है कि मैं लोगों को समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात में कुछ बेचने नहीं आया हूं।
कन्हैया कुमार ने जिग्नेश मेवाणी पर असम पुलिस की कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात ही नहीं, असम की पुलिस भी हमें ILU-ILU बोल रही है। आदरणीय पीएम मोदी जी की कृपा रही और जय शाह के पिता जी की मोहब्बत मिलती रही तो असम क्या 60 मुल्कों की पुलिस भी खोजेगी। कन्हैया कुमार ने कहा कि दो तरह के लोग हैं, एक हैं जिनका ईमान बिका हुआ है और एक वो लोग है जिनका ईमान नहीं खरीदा जा सकता है। आपने देखा होगा कि जब पत्रकार नहीं खरीद पाते तो चैनल ही खरीद लेते हैं
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.