देश के प्रदर्शन कर रहे जनता की सरकार से मांगें

•सीएए CAA, एनपीआर NPR, एनआरसी NRC खारिज करें।

•जो लोग भी प्रोटेस्ट में मारे गए हैं उनको शहीद घोषित किया जाए, और उनके परिवार में एक शख्स को नौकरी दी जाए और मुआवजा भी दिया जाए ।
•जो लोग भी जख्मी हुए उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाए।
•सारे मुकद्दमा वापस लिए जाएं।
•जामिया में ढाई करोड़ का नुकसान हुआ उस का मुआवजा सरकार दे ।
•जिनको भी जेल में डाला गया है उन्हें रिहा किया जाए।
•जो भी छात्र जख्मी हुए, उनके हाथ पैर तोड़े गए या आंख चली गई उन सब का मुआवजा सरकार दे।
• जिन पुलिसकर्मियों ने प्रोटेस्ट करने वालों पर गोली चलाई है उन पर मुकदमा दर्ज हो और उन्हें अरेस्ट किया जाए ।
• जिन मंत्रियों ने भड़काऊ बयान देकर गोली मारने पर उकसाया उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो।
•योगी और अमित शाह इस्तीफा दें, और यूपी सरकार को बर्खास्त करें।
• सरकार लिखित में दे कि वह आगे से संविधान विरोधी कोई भी कानून नहीं लाएंगे।

जय संविधान! जय भारत! जय हिन्द!

रजी अनवर
जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...