ओवैसी ने CAA आंदोलन को याद दिलाते हुए बोले- अनस और सुलेमान का कत्ल करने वालों के बच्चे भी तड़प-तड़प कर मरेंगे

बिजनौर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बिसात बिछ चुकी है। हर कोई राजनेता जनता को सपने दिखाकर अपने पक्ष में करने में जुटा है। बिजनौर में जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करते हुए। लोगों से विकास के बड़े-बड़े वादे करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। वहीं, नगीना क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी से लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर जमकर भड़ास निकाले। इस मौके पर उन्होंने CAA विरोधी आंदोलन का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिजनौर के सुलेमान और अनस जैसे नौजवानों का कत्ल किया है, उनके बच्चे भी इसी तरह तड़प-तड़प कर मरेंगे।

ओवैसी ने कहा कि मोदी जिस कार्य की शुरुआत करते हैं, अखिलेश यादव कहते हैं कि इसकी शुरुआत तो हमने की थी। अखिलेश तुम सच कहते हो, हर काम की शुरुआत तुम ही करते हो और उसे अंजाम तक भाजपा पहुंचाती है। तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो योगी ने सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन में 22 मुसलमानों को गोली मार दी।

तुमने मुजफ्फरनगर शुरू किया तो बिजनौर के सुलेमान को पुलिस ने गोली मारते हुए सड़क पर फेंक दिया। ओवैसी ने पीएम मोदी द्वारा मेयरों की मीटिंग में ज्यादा तोड़फोड़ नहीं करने की नसीहत पर कहा कि मोदी जी बाबरी मस्जिद किसने तोड़ी? मथुरा और ज्ञान व्यापी एजेंडा में कहां थी?

वहीं, लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 वर्ष करने के प्रस्ताव पर ओवैसी ने कहा कि वह हमेशा शादियों पर ही हमला क्यों करते हैं? जब 18 साल की लड़की वोट देकर मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बना सकती है तो शादी क्यों नहीं कर सकती? आखिर शादी पर ही हमला क्यों? उन्होंने कहा कि अमेरिका व इंग्लैंड जैसे देशों में भी 16 से 19 साल के बीच शादी की जा सकती है। वहीं, दूसरी तरफ राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा की बताओ अच्छा हिंदू कौन है, तुम या तुम्हारे पिता जिन्होंने बाबरी मस्जिद के ताले तुड़वा दिए थे।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...