गोदी मीडिया न सुधरी है न सुधरेगी। दलाल पत्रकारों का बस एक ही काम है और वो है सरकार की दलाली करना जो कि वो बखूबी कर रहे हैं। ऐसे में विपक्ष से लेकर आम जनता तक गोदी मीडिया की चाटूकारिता की मुख़ालिफ़त कर रहे हैं। लेकिन पैरोडी मेकर शमिता यादव ने कुछ अलग तरह से इनकी रोस्टिंग की है। NTPC RRB के रिजल्ट में धांधली का इल्जाम लगाते हुए बिहार के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया इसे लेकर गोदी मीडिया की खास पत्तलकार रुबिका लियाकत का रिएक्शन रहा ये बता रहीं हैं शमिता यादव देखिए।
Rubika kyu hai gussa students se ? pic.twitter.com/kKlRN4OJGl
— The Ranting gola (@YadavShamita) January 28, 2022
इस वीडियो का सामने आना था कि सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी एक्टिव हो गए। एक यूज़र ने लिखा है कि शमिता यादव, अद्भुत प्रतिभा, मीडिया पर कटाक्ष समय की माँग है, आजकल समाचार कम प्रचार अधिक होता है, लोगों का विश्वास पत्रकारिता के उपर से तेज़ी से उठ रहा है। वहीं एक शख्स के मुताबिक रुबिका भाजपा की प्रवक्ता हैं और उन्हें जर्नलिस्ट न कहा जाए। शमिता ने जिस तरह दलाल पत्रकार की क्लास लगाई है ये वाकई काबिले तारीफ़ है और हकीकत से वाबस्ता भी है। तो रुबिका की इस करारी बेइज़्ज़ती पर आपका क्या कहना है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.