सजाय सिंह का अमित शाह पर हमला कहा थूक लगाकर कोरोना बाँटते गृहमंत्री

यूपी में विधानसभा चुनाव करीब हैं और आचार संहिता भी लागू है। कोरोना के मद्देनजर चुनाब आयोग ने खास नियमों के सख्ती से पालन का आदेश भी दिया है। लेकिन सत्ता की आदि हो चुकी भाजपा से कहां रहा जाता है। तभी तो गृह मंत्री अमित शाह कोरोना के बीच निकल पड़े भीड़ में पर्चे बांटने। सैंकड़ो की तादाद में जमा भीड़ को अमित शाह ने पर्चे जो बांटे सो बांटे लेकिन साथ ही इन पर्चों के साथ कोरोना भी बांटा। देखिए। इस वीडियो को आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और तंज़ करते हुए लिखा है कि थूक लगाकर कोरोना बाँटते गृहमंत्री।

इसपर एक यूज़र ने भाजपा को और अच्छे से लपेट लिया। यूज़र ने जवाब दिया है कि एक ठेले वाला थूक लगाकर फल बेच रहा था तो कोरोना फैलाने के नाम पर उसकी धुनाई कर दी गयी। देश के गृहमंत्री जी थूक लगाकर पर्चा बाँट रहे हैं तो कैसा सलूक किया जाए?
वहीं एक और शख्स ने लिखा है कि थुक लगा कर गृहमंत्री अमित शाह जी पर्चा बांट रहे हैं तब कोरोना नहीं फैल रहा है जब गरीब बिना मास्क के बाईक चला रहे हैं तो चलान कट रहा है शर्म आनी चाहिए ऐसे गृहमंत्री को। तो इस वीडियो पर आप क्या कहना चाहते हैं हमसे कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...