रात 8 बजे के बाद शराब बिकने पर पाबंदी,अगर बिकती हुई मिली तो थानेदार, CO और SP जिम्मेदार होंगे :राजस्थान के CM

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में रिव्यू मीटिंग के दौरान प्रदेश में रात 8 बजे के बाद शराब बिकने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी। अगर कही पर रात 8 बजे के बाद शराब बिकी तो संबंधित एरिया का एसएचओ, डिप्टी एसपी व एसपी जिम्मेदार होगा। बार-बार शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ सीएम बोले की पिछले कुछ समय में जमीनों के मामले लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में सभी तरह के माफियाओं की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी।

जिसमें यूडीएच, जेडीए, सहकारिता विभाग व पुलिस सहित अन्य विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। ये कमेटी भू-माफिया, बजरी माफिया, रेता माफियाओं की जांच कर दो माह में रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में काफी संख्या में फर्जी सोसायटियां चल रही है, जो एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेच देते है और पुरानी तारीख में पट्टे जारी कर देते है। उसके बाद लोग आपस में न्याय के लिए लड़ते रहते है। जयपुर में मामले लगातार बढ़ रहे है। फर्जीवाड़े के मामलों की संख्या करीब 50 हजार तक पहुंच गई।

सीएम गहलोत रिव्यू मीटिंग के बोले के प्रदेश में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मुख्यालय स्तर पर सख्त प्लान बनाया जाएगा। हालांकि प्रदेश में हुई बड़ी वारदातों के बाद राजस्थान पुलिस ने पीछा करके बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...