कोई भी फैन्स अपने फेवरेट ऐक्टर को लाइव देखने का मौका कभी नहीं छोड़ेगा। कुछ ऐसा ही रियाद में सलमान खान के साथ। सलमान खान ‘दबैंग टूर’ पर रियाद पहुंचे। वह हर बार की तरह अकेले नहीं गए। उनके साथ शिल्पा शेट्टी, प्रभु देवा, आयुश शर्मा और सई मांझरेक भी थे। शुक्रवार, 11 दिसंबर को सलमान खान ने वहां परफॉर्म किया, जिसका वीडियो और फोटो दोनों ही सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि इस मौके पर करीब 80 हजार दीवाने सलमान की एक झलक पाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद थे।
वीडियो में सलमान खान ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्मों के गाने के मैशअप पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो शिल्पा, प्रभु देवा, सई और आयुष भी परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। इनके वीडियो को The Boulevard Riyadh के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। इसमें कैप्शन लिखा गया है, ‘यह रात बाकी रातों से अलग है। हमने इसे बॉलिवुड स्टार सलमान खान और दबैंग स्टार्स के गानों के साथ जिया है।
इसके अलावा सलमान की परफॉर्मेंस के वीडियो को फैन्स ने भी शेयर किया है। एक ने सलमान के दोबारा रियाद आने के वादे पर लिखा, भाईजान सलमान खान ने रियाद के लोगों और फैन्स से यह वादा किया है कि वह अगले साल फिर आएंगे इंशाअल्लाह… यह स्टेटमेंट मेगास्टार सलमान खान द्वारा दिया गया है। साथ ही भारत के उन लोगों के लिए भी यह अच्छा मैसेज है, जो यहां रहकर काम करते हैं। तो सलमान खान अगले साल रियाद आ रहे हैं, यह पक्का है।
वहीं, इन सब के बीच अधिकारियों का दावा है कि इस मौके पर 80 हज़ार से ज्यादा लोग सिर्फ सलमान खान को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे। गल्फ में सलमान खान का क्रेज कितना है, ये तो देखकर जाहिर है।
बता दें कि सलमान खान आखिरी बार ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ में आयुष शर्मा के साथ नजर आए थे। अब उनकी अगली फिल्म अली अब्बास जफर की टाइगर-3 है, जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ दिखाई देंगी।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.